MP Election: बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, उमा भारती को नहीं मिली जगह

MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी समेत 40 लोग राज्य में प्रचार करने आएंगे. वहीं, स्टार प्रचारकों की सूची में उमा भारती का नाम नहीं है. इस सूची से उमा भारती का नाम गायब है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार शाम स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पीएम मोदी समेत 40 दिग्गजों को जगह मिली है. वहीं, राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती का नाम इस सूची में नहीं है. सूची जारी होने से पहले ही उमा भारती ने बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि मैंने विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को पावर ऑफ अटॉर्नी दे दी है. वे जहां चाहें मुझे चुनाव प्रचार में इस्तेमाल कर सकते हैं.  

इस सूची में नेता उमा भारती का नाम गायब है. स्टार प्रचारकों की सूची में असम के मुख्यमंत्री एचबी शर्मा का भी नाम है. इसके अलावा शिवप्रसाद, शिवराज सिंह चौहान, सत्यनारायण जटिया, वीडी शर्मा, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, ​​​​ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेन्द्र यादव के नाम भी सूची में हैं. वीडियो के माध्यम से जानिए कौन कौन है लिस्ट में शामिल?
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो