MP Elections: 'लिस्ट में नाम देख मैं खुद रह गया था हैरान...', इंदौर से टिकट मिलने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने सोमवार को 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 सीट से टिकट दिया है. वे पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी सूची में भी भाजपा ने कई दिग्गजों पर दांव खेला है. इसमें सबसे बड़ा नाम भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय का है. इंदौर में कांग्रेस से सीट हथियाने के लिए संगठन ने कैलाश विजयवर्गीय पर विश्वास जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है.
भाजपा ने कैलाश विजवर्गीय को इंदौर-1 सीट से टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद भाजपा नेता का दिलचस्प बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये पार्टी का आदेश है. जब टिकट की घोषणा हुई तो मैं खुद हैरान रह गया. मैं पार्टी का सिपाही हूं. वे जैसा कहेंगे मैं करने के लिए तैयार हूं.
टिकट मिलने पर कैलाश विजवर्गीय ने कही ये बात
भाजपा नेता कैलाश विजवर्गीय ने कहा, "यह पार्टी का आदेश है. मुझसे कहा गया कि मुझे काम सौंपा जाएगा और मैं 'ना' नहीं कहूंगा और मुझे यह करना होगा. जब टिकट की घोषणा हुई तो मैं भी हैरान रह गया. मैं पार्टी का सिपाही हूं. वे जो कहेंगे, मैं करूंगा."
#WATCH इंदौर-1 से चुनावी मैदान में उतारे जाने पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "यह पार्टी का आदेश है। मुझसे कहा गया कि मुझे काम सौंपा जाएगा और मैं 'ना' नहीं कहूंगा और मुझे यह करना होगा। जब टिकट की घोषणा हुई तो मैं भी हैरान रह गया। मैं पार्टी का सिपाही हूं। वे जो कहेंगे, मैं… pic.twitter.com/f1wIscMtSz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2023
'भाजपा दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ चुकी'
कैलाश विजयवर्गी ने आगे कहा, 'भाजपा दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ चुकी है. वक्त बताएगा कि हमें कितनी ज्यादा सीटें मिलेंगी.' उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि मुझे राजनीति में भाग लेने का अवसर मिला. मैं पार्टी की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगा.
विजयवर्गीय को इंदौर से टिकट देना अहम क्यों?
अगर इंदौर-1 की बात करें तो इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. यहां से संजय शुक्ला विधायक हैं. भाजपा इंदौर की विधानसभा सीट को हर हाल में जीतना चाहती है. इसी वजह से पार्टी ने अपने सबसे बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय इस सीट से टिकट दिया है.