MP Exit Poll Result 2023: एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले शिवराज- लाडली बहना ने सारे कांटे निकाल दिए

MP Exit Poll Result 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था. चुनाव के परिणाम 3 दिंसबर को आएंगे, लेकिन इंडिया डेली लाइव के एक्जिट पोल के नजीते आ गए हैं....

calender

MP Exit Poll Result 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था. चुनाव के परिणाम 3 दिंसबर को आएंगे, लेकिन इंडिया डेली लाइव के महाएग्जिट पोल के नजीते आ गए हैं. मध्य प्रदेश में इस बार 76.22 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं अगर हम एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा 122 से 138 मिल सकती है तो वहीं कांग्रेस को 89 से 106 तो वहीं अन्य को 0 से 2 मिलने की संभावना हैं.

MP Exit Poll Result 2023

एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ''मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में कोई मुकाबला नहीं है और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. पीएम मोदी का प्यार और मार्गदर्शन, अमित शाह की रणनीतियां, नेतृत्व जेपी नड्डा, हमारे कार्यकर्ताओं के प्रयास और हमारी सरकार की योजनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा को राज्य में बहुमत मिल रहा है.''

 

एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ''कांटे की टक्कर', 'कांटे की टक्कर'...'लाडली बहना ने सारे कांटे निकाल दिए'...हम जहां भी जाते थे, महिलाएं राज्य क्या वे हमारा समर्थन करेंगे आगे उन्होंने कहा कि, ''मैंने कई जगहों पर कहा है कि हमारे राज्य की महिलाओं से हमें जिस तरह का समर्थन मिल रहा है, नतीजे अप्रत्याशित और अभूतपूर्व होंगे.''
  First Updated : Thursday, 30 November 2023