200 लगाए और कमा लिए 80 लाख! रातों रात चमक गई मजदूर की किस्मत

Panna Diamond Mines: बेशकीमती हीरों के लिए पन्ना में एक मजदूर की किस्मत चमक गई, जब उसे पन्ना की उथली हीरा खदान से खुदाई में एक बेशकीमती चमचमाता हीरा मिल गया. जिसको देखकर वो काफी हैरान रह गया. 19.22 कैरेट के इस बेशकीमती हीरे की कीमत 1 करोड़ रुपये आंकी गई है. मजदूर रातों रात करोड़पति बन गया है. जिसके बाद इस बात की जानकारी पन्ना संयुक्त कलेक्टर को दी गई है.

calender

Panna Diamond Mines: सबसे कीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए, इसका अंदाजा लगाना काफी ज्यादा मुश्किल है. यहां कोई भी रातों-रात गरीब से राजा बन सकता है. कुछ ऐसा ही  पन्ना में देखने को मिला, जहां एक मजदूर की किस्मत रातों-रात बदल गई. मजदूर को चमचमाता हुआ जेम क्वालिटी का हीरा मिला है, जिसे लेकर मजदूर परिवार पन्ना संयुक्त कलेक्ट्रेट गया और हीरा कार्यालय पहुंचा. हीरे का वजन करवा कर उसे कार्यालय में जमा करा दिया है.

इस हीरे को पाकर भीषण गरीबी में गुजारा करने वाला एक आदिवासी परिवार मालामाल हो गया है. इस परिवार को हीरा खदान से 19 कैरेट 22 सेंट के वजन का हीरा मिला है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है

19 कैरेट 22 सेंट का चमचमाता हीरा

हीराधारक राजू गोंड ने पिता चुनवादा गोंड़ के नाम से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर दो महीने पहले ही खदान लगाई थी. पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर राजू मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. बारिश के दिनों में हीरे की खदान भी लगाया करता था. इस बार भी करीब दो महीने पहले जून में लीज पर पट्टा लेकर कृष्णा कल्याणपुर पटी क्षेत्र में एक हीरे की खदान लगाई थी. जहां खुदाई में उसे बेशकीमती जेम क्वालिटी का 19 कैरेट 22 सेंट का चमचमाता हीरा मिला है.

10 साल से खदान में काम कर रहा था मजदूर

मजदूर राजू गोंड ने बताया कि  करीब 10 सालों से हीरे की खदान लगाए हुए था. उसे विश्वास था कि एक दिन उसे एक नग बड़ा हीरा जरूर मिलेगा. आज मुझे कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में चमचमाता हीरा मिला. इसे देखकर मजदूर राजू की खुशी का ठिकाना न रहा. जिसे लेकर वो हीरा कार्यालय पहुंचा. मजदूर राजू ने बताया कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वो अपने बच्चों को पढ़ाएगा. अच्छी शिक्षा देगा इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जमीन भी खरीदेगा. जिसमें वो खेती कर सके. साथ ही चार लाख रुपये का कर्ज है, जिसे अब वो भर पाएगा.

नीलामी के लिए रखा जाएगा हीरा

हीरा निरीक्षक का कहना है कि ये जेम क्वॉलिटी का हीरा है, जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड है. इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा. मजदूर को बड़ा हीरा मिलने पर पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मजदूर के लिए खुशी का इजहार करते हुए बताया की मजदूर को उथली हीरा खदान की खुदाई में 19.22 कैरेट का हीरा मिला है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये है. इस हीरे को अगली हीरा नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा.  उसमें जो राशि आएगी उसमें से करीब 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष 80 प्रतिशत राशि हीरा धारक पट्टेदार के खाते में हीरा अधिकारी हस्तांतरित कर देगा. 

First Updated : Friday, 26 July 2024