MP News : मां-बाप के लिए मर गई ‘अनामिका’ ! पिंडदान कर दिया मृत्यु भोज, अयाज खान से की थी शादी

MP Name : उजमा फातिमा बनी अनामिका दुबे की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। बेटी के इस फैसले से परेशान परिवार वालो ने उसका पिंडदान कर दिया है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • उजमा फातिमा बनी अनामिका दुबे की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

MP Name : जबलपुर के अमखोर इलाके में रहने वाली अनामिका दुबे ने मोहम्मद अयाज के साथ निकाह कर लिया था। बेटी के इस फैसले से नाराज होकर परिवार वालों ने बेटी का परित्याग कर दिया। बेटी ने धर्म बदलकर मुस्लिम युवक से शादी कर ली और अनामिका दुबे से उजमा फातिमा बन गई । बेटी के इस फैसले ने परिवार वालों को शर्मिदा कर दिया जिससे गुस्से में आकर परिवार वालों ने बेटी का परित्याग करते हुए एक बड़ा फैसला ले लिया और अपनी जीवित बेटी का पिंडदान कर दिया । इसके साथ ही परिवार के लोगों ने बेटी के निधन होने के भी शोक पत्र छरवाए थे। साथ ही अपने दोस्त रिश्तेदारों को बुला कर मृत्यु भोज भी कराया।

परिजनों ने छपवाएं शोक संदेश कार्ड

यह मामला जबलपुर के अमखेरा इलाके से है । जहां पर अनामिक दुबे ने मोहम्मद अयाज नाम के व्यक्ति से गैर धर्म से निकाह कर लिया था। इसके चलते वह शादी के बाद अनामिक दुबे से उजमा फातिमा बन गई थी। बेटी के इस फैसले ने परिजनों का दिल दुखा दिया जिससे परेशान होकर परिवार वालों ने बेटी अनामिका दुबे का परित्याग कर दिया साथ ही उसके निधन का शोक संदेश कार्ड भी छपवा दिया।

इसके साथ ही मृत्युभोज का भी आयोजन किया जिसमें अपने सभी दोस्त और रिश्तेदारों को बुलाया गया और नर्मदा तट पर आयोजित पिंडदान संस्कार में शामिल होने का न्योता भी दिया। रविवार को किया गया जीवित बेटी का पिंडदान, नर्मदा तट के गौरीघाट के पूरे शहर में तेजी के साथ यह बात फैल गई ।

अनामिका दुबे के मामा का कहना है कि बेटी के कदम उठाने से पूरा परिवार काफी दुखी है। वहीं हनुमान ताल संभाग के सीएसपी अखिलेश गौर का कहना है कि युवक और युवती ने शादी दोनों परिवारों की रंजामंदी से की थी।

calender
12 June 2023, 09:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो