MP New CM : मध्य प्रदेश के नए सीएम बने मोहन यादव, समारोह में पीएम मोदी ने की शिरकत

MP CM Oath Ceremony : आज मध्य प्रदेश के नए मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम पद की एवं गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

MP CM Mohan Yadav : बुधवार 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश के नए मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम पद की एवं गोपनीयता की शपथ ली. शपथ समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस दौरान राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. मोहन यादव के साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके बाद सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएम बनने पर मोहन यादव को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वह जमीन से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं और सरकार में काम करने का उनके पास प्रशासनिक अनुभव है. मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में वह एमपी का विकास करेंगे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो