MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुदनी में दी निर्माण कार्यों की सौगात, तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुदनी को निर्माण कार्यों की सौगात दी. सीएम शिवराज तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए.
Sehore News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुदनी को निर्माण कार्यों की सौगात दी. सीएम शिवराज तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने विकास पर्व के अंतर्गत बुदनी मेडिकल कॉलेज एवं भैरूंदा-रेहटी-बुदनी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित तिरंगा यात्रा में सहभागिता की. भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के जयघोष के साथ स्थानीय लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया.
बुधनी, जिला सीहोर में आयोजित तिरंगा यात्रा #HarGharTiranga https://t.co/nNkSgmzbNg
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 13, 2023
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिव्यांग हितग्राहियों को कृत्रिम अंगों का वितरण तथा शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किया. 714 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से बुदनी में मेडिकल कॉलेज बनेगा. बता दें कि बुदनी में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पडे़गा.
आज बुधनी के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज बुधनी में ₹714 करोड़ से अधिक लागत के मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन हुआ है। इस परिसर में 500 बिस्तर का अस्पताल, नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज भी बनेगा।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 13, 2023
इसका फायदा ना सिर्फ बुधनी क्षेत्र बल्कि नर्मदापुरम के भाई-बहनों को भी मिलेगा: CM #विकास_पर्व pic.twitter.com/gNzW55run6
इस मेडिकल कॉलेज के साथ 500 बिस्तरों का अस्पताल, 60 सीट का नर्सिंग कॉलेज तथा 60 सीटों वाला पैरामेडिकल कॉलेज का भी निर्माण किया जाएगा. यहां गंभीर बीमारियों का सम्पूर्ण इलाज उपलब्ध होगा. अत्याधुनिक तकनीक एवं उपकरणों से मरीजों का उपचार किया जाएगा. बता दें कि इस मेडिकल कॉलेज के बन जाने के बाद आसपास के लोगों के साथ ही इटारसी, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, पिपरिया एवं सीहोर के नागरिकों को भी उच्चस्तरीय इलाज बुदनी में ही मिल सकेगा.
यहां नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा का फायदा भी मिलेगा. बुदनी मेडिकल कॉलेज में 500 बिस्तरों का उच्च स्तरीय अस्पताल होगा, जिसमे हर बीमारी के विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे. बुधनी मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों को रहने के लिए सर्व सुविधायुक्त हॉस्टल तथा डॉक्टर और कर्मचारियों के लिए क्वाटर्स भी उपलब्ध होंगे.
दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है... pic.twitter.com/iTxOjaL1p9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 13, 2023
बुदनी के मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल की 60-60 सीटे उपलब्ध होंगी. मेडिकल कॉलेज बनने से व्यवसायिक एवं आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1007 करोड़ 22 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण में विकास कार्यों का भूमि पूजन किया.
मुख्यमंत्री शिवराज ने 714 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बुदनी सह 520 स्तरीय अस्पताल सह 60 सेट नर्सिंग कालेज एवं 60 सीट पैरामेडिकल कॉलेज परिसर का भूमि पूजन किया.
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधनी, जिला सीहोर में विकास पर्व के अंतर्गत बुधनी मेडिकल कॉलेज एवं भैरूंदा-रेहटी-बुधनी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन#विकास_पर्व https://t.co/HoH4sL7Wkd
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 13, 2023
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 284 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से भैरुंदा-रेहटी नेशनल हाईवे तथा 8 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से रेल्वे अंडर ब्रिज का भूमि पूजन किया. बता दें कि अब तक प्रदेश के मुखिया प्रदेश की जनता और प्रदेश वासियों को कई बड़ी सौगात दे चुके हैं.