MP News: जबलपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने घंटाघर चौक पर परीक्षा को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने घंटाघर चौक पर परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध रोकने के लिए पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया...
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने घंटाघर चौक पर परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध रोकने के लिए पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.
मध्य प्रदेश के जबलपुर ASP प्रियंका शुक्ला ने कहा कि, "नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा ज्ञापन देने का कार्यक्रम था। इनकी परीक्षाओं, कॉलेज की मान्यताओं को लेकर मांगें थूीं. इसको लेकर यह लोग यहां एकत्रित हुए थे जिसके बाद इन्हें रोका गया है.
दरअसल, यह मामला साल 2020 में करीब 200 कॉलेजों को प्रदेश के अंदर फर्जी घोषित कर दिया था. उस समय में इन फर्जी कॉलेजों हजारों की संख्या में छात्रों ने एडमिशन ले लिया था और इस कारण से परीक्षा नहीं हो पाई है.
तो वहीं मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों घंटाघर चौक पर परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे ते तो इस विरोध को रोकने को लिए पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.