MP News: नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण में PM मोदी ने दिया मंत्र

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों को संवाद करते हुए उन्हें बेहतर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया।इसके लिए स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्‍यमंत्री निवास में नवनियुक्‍त शिक्षकों का सम्‍मेलन आयोजित किया गया।

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों को संवाद करते हुए उन्हें बेहतर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया।इसके लिए स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्‍यमंत्री निवास में नवनियुक्‍त शिक्षकों का सम्‍मेलन आयोजित किया गया। सुबह दस बजे शुरू हुए नवनियुक्‍त शिक्षकों के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम स्‍कूल शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के अलावा प्रदेशभर से बड़ी संख्‍या में नवागत शिक्षक पहुंचे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में वीडियो संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'सरकार द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन कर विभिन्न पदों पर युवाओं की भर्ती की गई है, जिसमें से 22,400 से ज्यादा युवाओं की शिक्षक के पद पर भर्ती हुई है। मैं इन सभी युवाओं को शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य से जुड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'केंद्र सरकार ने आधुनिक और विकसित भारत की आवश्यकताओं को देखते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। यह नीति बच्चों के सर्वांगीण विकास... सम्पूर्ण विकास, ज्ञान और भारतीय मूल्यों के संवर्धन पर जोर देती है। इस नीति को प्रभावी रूप से लागू करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश में नीतिगत स्तर के बदलावों ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के नए दरवाजे खोल दिए हैं। सरकार तेजी से कौशल विकास पहलों पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जा सके।

पीएम मोदी ने कहा कि 'मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल के अंत तक 60 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती का लक्ष्य रखा है। मैं मध्य प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को, सभी शिक्षकों और मध्य प्रदेश सरकार को बहुत बहुत बधाई देता हूं। आजादी के अमृतकाल में देश बड़े लक्ष्यों और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विकास के जो कार्य हो रहे हैं वो हर सेक्टर में रोजगार के नए अवसर बना रहे हैं। रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार का स्किल डेवलपमेंट पर भी बहुत जोर है। इस बार के बजट में 30 'स्किल इंडिया सेंटर' खोलने का भी ऐलान किया गया है। इनमें युवाओं को 'New Age Technology' द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।


पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं हमेशा अपने लिए एक बात कहता हूं कि- मैं अपने भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने नहीं देता हूं। इसी प्रकार से आप शिक्षक भले हैं लेकिन अपने भीतर के विद्यार्थी को आप हमेशा जागृत रखिए। जो लोग किसी के जीवन में सबसे बड़ा प्रभाव डालते हैं, वे निश्चित रूप से किसी की माँ और शिक्षक होते हैं। जिस तरह आपके शिक्षक आपके दिलों में रहते हैं, उसी तरह आपको भी अपने छात्रों के दिलों में जगह बनानी है। यह कभी न भूलें कि आपकी शिक्षाएं न केवल आपके विद्यार्थियों का बल्कि पूरे समाज का जीवन बदल देंगी। आप अपने छात्रों को जो मूल्य प्रदान करते हैं, वह न केवल वर्तमान, बल्कि देश के भविष्य को भी बदलेगा।'
 

calender
12 April 2023, 12:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो