MP News: भिंड जिले के नाम दर्ज हुआ विश्व की सबसे बड़ी राखी का रिकार्ड, मिला प्रमाण पत्र

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले की मेहगांव तहसील में 1150 फीट लंबी राखी तैयार की गई. अब तक विश्व की यह सबसे बड़ी राखी है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले की मेहगांव तहसील में 1150 फीट लंबी राखी तैयार की गई. अब तक विश्व की यह सबसे बड़ी राखी है. गुरुवार 31 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के दौरान गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकार्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के प्रतिनिधि शामिल हुए. उन्होंने राखी का मेजरमेंट करने के बाद प्रमाण पात्र जारी कर दिया. अब तक 880 फीट लंबी राखी का रिकार्ड दर्ज था. 

बता दें कि गुरुवार सुबह 11 बजे एशिया बुक ऑफ रिकार्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के प्रतिनिधि भानु प्रताप सिंह, ओएमजी बुक ऑफ रिकार्ड के प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता मुंबई, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि विश्वनाथ लंदन, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के प्रतिनिधि नवनीत सिंह पहुंचे. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में तैयार कराई गई राखी का नियमों के अनुसार मेजरमेंट किया गया.

रिकार्ड बनाने के होते हैं पांच पैरामीटर -

वहीं ओएमजी बुक ऑफ रिकार्ड के प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता मुंबई ने बताया कि, "रिकार्ड बनाने के पांच पैरामीटर होते हैं. जैसे यूनिक आइडिया, ब्रेकबल, मिजरेबल, सेफ्टी यानि कोई जनहानि न हो. भिंड जिले के मेहगांव में तैयार हुई राखी ने सभी पैरामीटर को पूरा किया है.

राखी में ये है खास -

बता दें कि कोटा और दिल्ली के कारीगरों की सहयोग से यह राखी 15 दिन में तैयार हुई है. राखी का सबसे बड़ा फूल 25 फीट व्यास में गोलाकार है. इसके बाद 20 फीट, 15 फीट, 10 फीट, पांच फीट समेत अन्य गोलाकार फूलों का आकार है. फूलों के आगे साड़ियों की डोर तैयार कराई गई. राखी तैयार करने में थर्माकोल, लकड़ी और साड़ियों समेत अन्य सामान का उपयोग किया गया.

श्रावणी महोत्सव के तहत वरिष्ठ समाजसेवी एवं बीजेपी नेता अशोक भारद्वाज की देखरेख में इस राखी को तैयार किया गया है. कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों ने श्री भारद्वाज को यह राखी बांधी. उसके बाद भारद्वाज ने बहनों को उपहार स्वरूप साड़ियां भेंट की. महंत रामदास महाराज ने कार्यक्रम की शुरुआत दंदरौआ धाम में की.

calender
31 August 2023, 08:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो