MP News: जबलपुर में LPG से भरे दो वैगन पटरी से उतरे
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार की रात गैस फैक्ट्री के अंदर रैक खाली करने जा रही LPG से भरी मालगाड़ी के 2 बोगी पटरी से उतर गए। इससे कोई मुख्य लाइन संचलन प्रभावित नहीं हुआ.
हाइलाइट
- जबलपुर में कल रात गैस फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने जा रही LPG से भरी मालगाड़ी के 2 बोगी पटरी से उतर गए।
मध्य प्रदेश में मंगलवार को दो रेल हादसे हुए। पहली घटना जबलपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर कर नीचे आ गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा बीते दिन कल शाम करीब 7:30 बजे हुई। हादसा कटनी के रेलवे यार्ड में हुआ। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है, वहीं दूसरा हादसा रात 10:30 बजे भेड़ाघाट के निकट भिटोनी में हुआ। यहां LPG गैस से भरे मालगाड़ी का दो वैगन पटरी से उतर गया।
पश्चिम मध्य रेलवे मध्य प्रदेश के CPRO ने बताया कि 'जबलपुर में कल रात गैस फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने जा रही LPG से भरी मालगाड़ी के 2 बोगी पटरी से उतर गए। इससे कोई मुख्य लाइन संचलन प्रभावित नहीं हुआ। मेन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है। अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह बहाली का काम शुरू हुआ। साइडिंग मालिक द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया गया।