MP News: MP के Kuno National Park में एक हफ्ते में 2 चीतों की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. अभी तक करीब 7 से 8 चीतों कि मौत हो चुकी है. वहीं उनकी मौत की असली वजह आपसी झगड़ा बताया जा रहा है. लेकिन अब एक रिसर्जर ने एक ऐसा खुलाया किया है, जिसको जानकर हर कौई हैरान हो रहा है. विंसेंट वान डेर मेरवे नाम के रिसर्चर ने ये दावा किया है किया है कि अभी हाल ही में हुई 2 चीतों की मौत रेडियो कॉलर की वजह से हुई है, इसकी वजह से गगन के आस - पास नमी बनी रही जिसके कारण बैक्टिरियां पैदा हो गया. इसकी वजह से चीतों को सेप्टिसीमिया हो गया और उलकी मौत हो गई. सेप्टिसीमिया एक ऐसी गंभीर इंफेक्शन है जिसकी वजह से खून में जहर बनने लगता है. हांलाकि यह चीतों की सुरक्षा के लिए लगाया जाता है, लोकिन यही इनकी मौक की वजह बन गई.