MP Politics: विधायक दल की बैठक से पहले शिवराज सिंह चौहान से मिले कैलाश विजयवर्गीय, अटकलों का पारा गर्म

MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों आने के बाद लगभग 7 दिन हो गए हैं लेकिन पार्टी ने अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं कर पाई है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों आने के बाद लगभग 7 दिन हो गए हैं लेकिन पार्टी ने अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं कर पाई है. सभी की जुबान पर बस एक ही सवाल है कि कौन मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की. इस बीच राज्य की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. 

दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात की दो तस्वीरें ANI ने अपने सोशल मीडिया (X) पर शेयर की. पहली तस्वीर में शिवराज सिंह चौहान को कैलाश विजयवर्गीय फूलों का गुलदस्ता देते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों नेता किसी विषय पर गहन बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मध्य प्रदेश के अलावा अभी राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है. जबकि रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ का मु्ख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है. फिलहाल अभी मध्य प्रदेश में भाजपा पार्टी की बंपर जीत के बाद मंथन जारी है. माना जा रहा है एक दो दिन के अंदर इन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

calender
10 December 2023, 09:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो