MP Politics: INDIA गठबंधन में क्या हो जाएगा 'ब्रेकअप'? कांग्रेस बोली अरे भाई छोड़ो अखिलेश तो सपा ने कह डाली ये बात
MP Politics: कांग्रेस पार्टी पर अखिलेश यादव के तीखे हमले के बाद अब दूसरी पार्टी के नेताओं की प्रकिया भी आने लगी है. RJD सांसद मनोज झा ने अब इस मामले पर जवाब दिया है.
MP Politics: कांग्रेस पार्टी पर अखिलेश यादव के तीखे हमले के बाद अब दूसरी पार्टी के नेताओं की प्रकिया भी आने लगी है. RJD सांसद मनोज झा ने अब इस मामले पर जवाब दिया है. मनोज झा ने इसे चुनावी मसला बताकर किसी भी तरह तीखी प्रतिक्रिया देने से बचते आए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोग मिलकर ठीक कर लेंगे.
अखिलेश के बयान के बाद क्या कुछ बोल गए RJD सांसद मनोज झा?
कांग्रेस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि, "चुनाव के दौरान ऐसा होता है हर पार्टी की महत्वाकांक्षाएं होती हैं. मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि (भारत गठबंधन के) शीर्ष नेतृत्व को इसे बेहतर तरीके से हल करना चाहिए." लोग भी इस विकल्प (भारत गठबंधन) को उत्सुकता से देख रहे हैं. सब कुछ ठीक हो जाएगा.''
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था. हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा. मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें."
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने भी अब विधानसभा चुनाव की सूची जारी कर दी है. इस बीच समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच आपसी तालमेंल ठीक नहीं लगा है जिसमें अब INDIA गठबधंन को पर दरार होने के कयास लगाए जा रहा है. इस बीते शुक्रवार 20 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता कमल नाथ ने एक बयान दिया था.
अरे छोड़ो भाई अखिलेश- अखिलेश: कमलनाथ
जिसमे उन्होंने कहा था कि, "माहौल बहुत अच्छा है. लोग हमें फोन कर रहे हैं और बता रहे हैं कि लोगों में उत्साह है. हम उम्मीद से भी बेहतर संख्या से जीतेंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कांग्रेस पर 'विश्वासघात' के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ कहा था कि, 'अरे भाई छोड़ो अखिलेश अखिलेश.'
कांग्रेस नेता कमल नाथ के बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ''उन्होंने ये सही कहा कि अखिलेश कौन हैं? अखिलेश हैं. अगर वो इस तरह की बातें कहते हैं तो समाजवादी पार्टी भी कह सकती है, लेकिन हम नहीं चाहते'' इसमें शामिल हों. हमारे और कमल नाथ के रिश्ते बहुत अच्छे हैं. उनका नाम बहुत अच्छा है. जिनके नाम में 'कमल' है, वे केवल अखिलेश कहेंगे, अखिलेश नहीं.''