Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर मुरैना की रहने वाली Nandini Agarwal को आज हर कोई जानता है. जिन्होंने देश का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है. Nandini Agarwal ने महज 19 साल की उम्र में चार्टेट आकांउटेंट यानि CA बन गईं हैं. इतनी ही नहीं वह दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला चार्टेट आकांउटेंट यानि CA बनीं हैं. बता दें कि इतनी कम उम्र में CA बनने के बाद उनकी नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. CA की परीक्षा में Nandini Agarwal ने देश में टॉप किया है. साथी ही उनके भाई ने इस परीक्षा में 18वां स्थान प्राप्त किया है.