The Kerala Story: अब मध्य प्रदेश में द केरल स्टोरी पर लगेगा टैक्स, राज्‍य शासन ने निरस्‍त किया आदेश

विवादों में घिरी फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री स्टेटस वापस ले लिया है। 6 मई को राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग ने आदेश जारी कर फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था।

calender

The Kerala Story: विवादों में घिरी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री स्टेटस वापस ले लिया है। 6 मई को राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग ने आदेश जारी कर फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। लेकिन अब 10 मई को नया आदेश जारी कर पुराने को निरस्त कर दिया गया।

वाणिज्यिक कर विभाग में उप-सचिव आर.पी. श्रीवास्तव ने 10 मई को यानी आज आदेश जारी कर कहा कि विभाग के आदेश क्रमांक 1145/2023/05 (सेक्शन-1) दिनांक 06.05.2023 को राज्य शासन 10 मई 2023 के प्रभाव से निरस्त करता है।

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में आ गई है। कई राज्यों में इस फिल्म को लेकर जमकर विरोध हुआ। जैसा कि आपको बता दें कि कुछ लोग इस फिल्म का समर्थन कर रहे है तो वहीं कुछ लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं। किसी प्रदेश में प्रतिबंध लगा दिया गया है वहीं किसी प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। बहुत से लोग 'द केरल स्टोरी' के पक्ष में भी हैं।

सीएम शिवराज कहीं थी ये बात

उल्लेखनीय है कि बीते चार दिन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हम हम मध्यप्रदेश में धर्म परिवर्तन के खिलाफ पहले ही कानून बना चुके हैं। चूंकि यह फिल्म जागरूकता पैदा करती है, इस वजह से सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। माता-पिता, बच्चों और बेटियों को इसे देखना चाहिए। इस वजह से मध्यप्रदेश सरकार फिल्म ‘द केरल स्टोरी' को कर मुक्त करने जा रही है। यह फिल्म बताती है कि कैसे क्षणिक भावुकता के कारण ‘लव जिहाद' के जाल में फंसकर बेटियां अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेती हैं। यह फिल्म आतंकवाद के विभिन्न रूपों को भी उजागर करती है। 
 
इस फिल्म में जिन चार अभिनेत्रियों ने निभाई है अहम भूमिका, वो हैं अदा शर्मा (Adah Sharma), योगिता बिहानी (Yogita Bihani), सिद्धि इडनानी (Siddhi Idnani) और सोनिया बलानी (Sonia Balani) हैं।  First Updated : Wednesday, 10 May 2023