PM Modi Bhopal Visit: आज पीएम मोदी पहुंचेंगे भोपाल, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज भोपाल दौरा है. पीएम की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं.

calender

PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल दौरे को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने पूरी तैयारी कर ली हैं. आज भोपाल में बारिश हो सकती है इसके लिए पहले से ही सारे इंतज़ाम कर लिया गया है. पीएम को सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक ले जाने को लिए बीते दिन पूरे कारकेड के साथ रिहर्सल किया गया. 

सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना जंबूरी मैदान पहुंचे और पुलिस कमिश्नर व सुरक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान बाकी रही कुछ कमियों को सही करने के लिए निर्देश दिए गए.

पूरे कारकेड के साथ रिहर्सल  

सोमवार को राजधानी में बारिश होने की संभावना को देखते हुए सारी तैयारियां की गई हैं. आज अगर बारिश होती है तो इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री सकुशल एयरपोर्ट से जंबूरी मैदान तक सकुशल सड़क मार्ग से लाने की प्लान बी रखा है. जिसके लिए बीते दिन पूरे कारकेड के साथ रिहर्सल किया गया. 

पीएम के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा 

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा.  पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीएम की सुरक्षा के पहले घेरे में एसपीजी कमांडो, दूसरी-तीसरी सुरक्षा में एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान होंगे.

सुरक्षा में तीन हजार पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात

पीएम की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है. पीएम की सिक्योरिटी में लगभग तीन हजार पुलिस अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए हैं. इसके साथ ही दो आइजी, पांच डीआइजी समेत 30 आइपीएस, 45 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, करीब 70 डीएसपी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. सिक्योरिटी में एंट्री ड्रोन भी तैनात किए गए हैं.

आपको बता दें कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी पीएम के भोपाल दौरे को लेकर एक्टिव हो गई हैं. सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. First Updated : Monday, 25 September 2023