PM Modi: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार की तैयारी कर ली है. इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी प्रचार में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को गुना, मुरैना और पथरिया में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी प्रचार के के लिए 15 नवंबर तक रैलियां निर्धारित हैं. मोदी आज (4 नवंबर) मध्य प्रदेश के रतलाम में (दोपहर करीब 2 बजे) एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की अन्य प्रस्तावित रैलियों में 5 नवंबर को सिवनी के लखनादौन और खंडवा, 7 नवंबर को सतना और सीधी, 8 नवंबर को गुना, मुरैना और पथरिया, 9 नवंबर को नीमच और बड़वानी शामिल हैं. इसके अलावा 13 नवंबर को छतरपुर, 14 नवंबर को इंदौर और झाबुआ, 15 नवंबर को बैतूल में रैली होगी.
कब-कब होंगे चुनाव?
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक मिजोरम में सबसे पहले 7 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके बाद 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. पांचों राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. First Updated : Thursday, 09 November 2023