Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं, सत्ता बरकरार रखेगी भाजपा: प्रहलाद सिंह पटेल

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश के राजनीति में विपक्षी भूमिका वाली कांग्रेस दावा कर रही है की वह मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. वहीं बिना किसी चेहरे के केंद्रीय नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाली भाजपा का दावा है कि राज्य में किसी भी तरह से सत्ता विरोधी लहर नहीं है

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Prahlad Patel on Madhya Pradesh Election 2023: इस महीने यानी की नवंबर में मध्य प्रदेश के कुल 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों वोटरों को लुभाने में जुट चुकी है. एक तरफ प्रदेश के राजनीति में विपक्षी भूमिका वाली कांग्रेस दावा कर रही है की वह मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. वहीं बिना किसी चेहरे के केंद्रीय नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाली भाजपा का दावा है कि राज्य में किसी भी तरह से सत्ता विरोधी लहर नहीं है और बीजेपी इस चुनाव में भी सत्ता बरकरार रखेगी.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जो अपने चार दशक के करियर में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी द्वारा मध्य प्रदेश चुनाव के लिए मैदान में उतारे गए सात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसद सदस्यों में से एक हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राज्य के राजनीति से जुड़े की मुद्दे पर बात की जिसमें भाजपा के अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) चेहरे ने मुख्यमंत्री पद, जाति जनगणना आदि शामिल रहा. इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब भी दिया.

लोकसभा और विधानसभा दोनों में से ज्यादा चुनौती पूर्ण कौन? 

यह सब मानसिकता पर निर्भर करता है. हमारे विचारक चाहे भारतीय जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय या समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया हों. वे कहते थे कि चुनाव हमारी विचारधारा को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का सबसे अच्छा समय और माध्यम है. चूँकि हम दीनदयाल जी के अनुयायी हैं, इसलिए हम कहते हैं कि जरूरतमंदों और गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है. चुनाव हमें यह दिखाने का मौका देते हैं कि अगर हम सरकार में हैं तो हमने लोगों के लिए क्या विकास और कल्याण कार्य किए हैं और अगर हम विपक्ष में हैं तो विकास योजनाएं क्या हैं.

बीजेपी के लिए सत्ता विरोधी लहर कितनी बड़ी चुनौती है?

इस सवाल के जवाब में प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यह विपक्षी कांग्रेस के प्रचार के कारण मीडिया में सिर्फ एक धारणा है. लेकिन हमारा संगठन बहुत मजबूत है. राज्य सरकार का प्रभावशाली प्रदर्शन; पूरे राज्य में बुनियादी ढांचे और कल्याण को देखा जा सकता है. हमारा संगठन ही हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में किसी भी तरह से सत्ता विरोधी लहर नहीं है और बीजेपी इस चुनाव में भी सत्ता बरकरार रखेगी.

calender
03 November 2023, 07:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो