PM Modi MP Visit: दमोह में पीएम का संबोधन, 'कांग्रेस पर साधा निशाना कहा, 'ये पार्टी कभी भी गरीबी दूर नहीं कर सकी'
PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश के के दमोह पहुंचे थे जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा आप सभी के आशीर्वाद से आज भारत का झंडा पूरी दुनिया में लहरा रहा है.'
PM Modi MP Visit: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां जारी हैं. प्रधानमंत्री आज प्रदेश के दमोह पहुंचे हैं जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. दमोह में मंच से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में बीजेपी सरकार बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस की भ्रष्टाचार मशीन के सभी पहियों को पंक्चर कर दिया था.
दुनिया में भारत की धूम
प्रधानमंत्री ने देश के विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरा देश कह रहा है, एक बार फिर मोदी सरकार. उन्होंने दमोह की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'आप सभी के आशीर्वाद से आज भारत का झंडा पूरी दुनिया में लहरा रहा है. धरती से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का नाम रोशन हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का चंद्रयान वहां पहुंच गया है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा है.
#WATCH मध्य प्रदेश के दमोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज दमोह, पूरा मध्य प्रदेश कह रहा है कि एक बार फिर डबल इंजन की सरकार। आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरव गान हो रहा है..." pic.twitter.com/iuSUnMcCPL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
मुझ पर मध्य प्रदेश का आशीर्वाद: पीएम
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम बचपन में भारत की एक गाथा सुनते थे- बुंदेले हर बोलो, और आज हम दुनिया को एक गाथा सुना रहे हैं. यदि मध्य प्रदेश ने मुझे इतना आशीर्वाद न दिया होता तो आज भारत का यह गौरव-गान संभव न हो पाता. मोदी सिर्फ और सिर्फ आपका सेवक है. आपका जीवन बेहतर हो, आपके जीवन में परेशानियां कम हों, यही मेरी प्राथमिकता है.
'कांग्रेस बार-बार एक ही झूठ बोलती रही'
देश से गरीबी हटाने के नाम पर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'देश को आजाद हुए इतने साल हो गए, लेकिन कांग्रेस इतने सालों से देश से वही झूठ बार-बार बोल रही है और फिर गरीबी हटाओ का नारा देती रही, कांग्रेस कभी भी गरीबी दूर नहीं कर सकी क्योंकि कांग्रेस नेताओं की मंशा ठीक नहीं थी.