PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी आज नीमच और बड़वानी में करेंगे संबोधन, 15 नवंबर तक चलेंगी चुनावी रैलियां

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी प्रचार के लिए 15 नवंबर तक रैलियां निर्धारित हैं. पीएम आज 9 नवंबर को नीमच और बड़वानी में रैलियां करेंगे.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

PM Modi: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार की तैयारी कर ली है. इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी प्रचार में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को नीमच और बड़वानी में रैली करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी प्रचार के के लिए 15 नवंबर तक रैलियां निर्धारित हैं. पीएम मोदी की रैलियां (4 नवंबर) से शुरू हुईं, जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के रतलाम में (दोपहर करीब 2 बजे) एक रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री की अन्य प्रस्तावित रैलियों में 5 नवंबर को सिवनी के लखनादौन और खंडवा शामिल थे. 7 नवंबर को सतना और सीधी, 8 नवंबर को गुना, मुरैना और पथरिया में जनसभा को संबोधित किया. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज (9 नवंबर) को नीमच और बड़वानी में रैली करने वाले हैं. इसके अलावा 13 नवंबर को छतरपुर, 14 नवंबर को इंदौर और झाबुआ, 15 नवंबर को बैतूल में रैली होगी. 

5 राज्यों में हैं चुनाव?

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी बिगुल बज चुका है. मिजोरम में सबसे पहले 7 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है इसके साथ ही 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ के पहले चरण के मतदान भी हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में वोटिंग होगी. वहीं, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. पांचों राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

calender
09 November 2023, 06:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो