MP Election 2023: राहुल गांधी का शिवराज सरकार पर हमला, कहा- कांग्रेस मध्य प्रदेश में जातिगत सर्वे कराएगी

राहुल गांधी का BJP पर हमला करते हुए कहा, आज आदिवासियों को क्या अधिकार मिलना चाहिए, ओबीसी और एसटी वर्ग को कितना हिस्सा मिलना चाहिए, ये देश के सामने सवाल है और इसीलिए हम जाति जनगणना की बात कर रहे हैं, हम इसे कराएंगे.

calender

MP Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज मंगलवार को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के दौरे पर है. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में उचित हिस्सेदारी देने के लिए प्रतिबद्ध है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रयोगशाला में मारे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और उनके पैसे चुरा लिए जाते हैं. यह देश में कहीं और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में ही होता है."
 
उन्होंने कहा, ''आज आदिवासियों को क्या अधिकार मिलना चाहिए, ओबीसी और एसटी वर्ग को कितना हिस्सा मिलना चाहिए, ये देश के सामने सवाल है और इसीलिए हम जाति जनगणना की बात कर रहे हैं, हम इसे कराएंगे.''

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. बता दे कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता है. First Updated : Tuesday, 10 October 2023