राहुल ने MP में खेला ओबीसी कार्ड, 'सत्ता में आए तो सबसे पहले जातीय जनगणना कराएंगे'

मध्यप्रदेश में विधान सभा का प्रचार जोरों - शोरों से चल रहा है. कांग्रेस की जन आक्रेश यात्रा सांसद राहुल गांधी शामिल हुए और बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

मध्यप्रदेश में विधान सभा का प्रचार जोरों - शोरों से चल रहा है. कांग्रेस की जन आक्रेश यात्रा सांसद राहुल गांधी शामिल हुए और बीजेपी सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी का कहना है कि यह विचार धाराओं की लड़ाई है. जिसमें एक तरफ कांग्रेस है और दूसरी तरफ बीजेपी और RSS. गांधी एक तरफ और गोडसे दूसरी तरफ. यह लड़ाई नफरत बनाम प्यार और भाईचारे की है. राहुल ने महिला आरक्षण विध्येक में और OBC को शामिल किये जाने पर सवाल उठाए और बड़ी घोषणा कर दी. राहुल ने इसपर कहा कि देश के समक्ष एकमात्र मुद्दा जाति जनगणना है, केंद्र की सत्ता में आने के बाद हम सबका पहला काम जाति जनगणना करवाना होगा.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो