मानवता हुई शर्मसार! अधजली बेटी के शव को चिता से बाहर निकाल ले गए परिजन, हाथ-पैर थे गायब

मध्यप्रदेश से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एक महिला के शव को उसके परिजनों ने जलती चिता से ही बाहर निकाल लिया. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. इसके साथ ही जब महिल का शव बाहर निकाला गया तो उसके हाथ पैर कटे हुए थे. जिस पर उन्होंने हत्या की आशंका जताई है. घरवालों की शिकायत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

calender

लोग अपनी बेटी की शादी काफी नाजों से करते हैं. लेकिन कई बार ऐसे होता है कि लड़की की शादी गलत जगह हो जाती है. जिसकी सजा उसे अपनी जान से भी चुकानी पड़ती है. दरअसल मध्य प्रदेश से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक महिला की मौत को हत्या बताते हुए कुछ लोगों ने महिला को जलती चिता से बाहर निकाला. जब महिला के शव को बाहर निकाला गया तो. उसके दोनों पैरों के पंजे गायब थे. 

महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की हत्या की गई है.  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, महिला के ससुराल वालों का कहना है कि जहरीले कीड़े के काटने से मौत हुई है. महिला के ससुरालवाले आए दिन दहेज की डिमांड करते थे. डिमांड पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते थे. ये सिलसिला कुछ समय तक यूं ही चलता रहा और एक दिन उनकी बेटी को जान से मारने की दी गई धमकी भी सच हो गई.

दहेज की डिमांड पूरा न होने पर हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणपुरा की रहने वाले रामचंद्र तंवर की बेटी रीना का विवाह लंबे समय पहले कालीपीठ थाने के गांव टांडी खुर्द में मिथुन तंवर के साथ हुआ था. रीना के साथ ससुराल पक्ष के लोग आए दिनों विवाद करते थे. जिसके कारण वह कभी मायके आ जाती थी तो समझौते के बाद पिता व भाई उसे वापस ससुराल छोड़ देते थे.

जलती चिता से शव को बाहर निकाल ले गए परिजन

सोमवार को लड़की के भाई व परिवार के सदस्यों को सूचना मिली कि तुम्हारी बहन अब नहीं रही और उसके शव को जलाया जा रहा है. इसके बाद लक्ष्मणपुरा से लड़की के पिता कालीपीठ थाने पहुंचे व बेटी की सुसराल पक्ष पर हत्या करने के आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की मांग की. इसके बाद परिवार के सदस्य कालीपीठ पुलिस के साथ टांडी खुर्द गांव जा पहुंचे.

80 फीसदी जल चुका था शव

मायके वालों ने वहां देखा तो रीना का शव 80 फीसद से अधिक जल चुका था. ऐसे में परिवार के सदस्यों ने पुलिस की मदद से पानी डालकर चिता को बुझाते हुए रीना के शव को बाहर निकाला. चेक किया तो उसके पैर के दोनों पंजे गायब थे. इसके बाद शव को लेकर राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे. अब रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी.


First Updated : Tuesday, 23 July 2024