MP Election 2023: रीवा में कांग्रेस को झटका, सिद्धार्थ तिवारी और विधायक फुंदर चौधरी बीजेपी में शामिल

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दो नेता सिद्धार्थ तिवारी और फुंदर चौधरी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए.

calender

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को रीवा जिले से तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो नेता सिद्धार्थ तिवारी और फुंदर चौधरी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. सिद्धार्थ तिवारी मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं.

इन दोनों नेताओं ने राजधानी भोपाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता लेने के बाद सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया से कहा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं.''

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ठेकेदार पार्टी बन गई है और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का ठेका कमलनाथ को दे दिया है.

तिवारी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ठेकेदार पार्टी बन गई है. राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का ठेका कमल नाथ को दिया है और कमल नाथ ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को छोटा-मोटा ठेका दिया है. कमल नाथ ठेकेदार हैं और दिग्विजय सिंह छोटे ठेकेदार हैं." 

पूर्व विधायक फुंदर चौधरी ने कहीं ये बात

वहीं, पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक फुंदर चौधरी ने कहा, ''मैं दलित समुदाय से आता हूं और कांग्रेस में हमारी कोई नहीं सुनता. जब हम फोन करते हैं तो कोई हमारा फोन नहीं उठाता. इसमें पैसे लेकर टिकट दिया जाता है.'' कांग्रेस पार्टी. मेरे पास पैसे नहीं हैं, इसलिए मुझे टिकट नहीं दिया गया.''
 
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में एक चरण में चुनाव होंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी. First Updated : Wednesday, 18 October 2023