MP Election Result 2023: मतगणना के दौरान भोपाल में शराब की खरीद-बिक्री रहेगी बंद, ड्राई डे का हुआ ऐलान

MP Election Result 2023: आबकारी विभाग के लिए निर्देश जारी करते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

calender

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम (पांच राज्यों) में हुए चुनाव संपन्न हो गए हैं. अब 3 दिसंबर को मतगणना होगी. इसके लिए सभी राज्यों में खास तैयारियां कर ली गई हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल में कलेक्टर आशीष सिंह ने आबकारी विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि मतगणना वाले दिन ड्रई डे रहेगा, इस दिन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

इस अवधि के दौरान, आदेश उन सभी शराब की दुकानों, रेस्तरां, बार, होटल, बार, सिविलियन क्लब, सैन्य थोक कैंटीन, खुदरा कैंटीन, शराब की बिक्री के लिए अनुमोदित खुदरा दुकानों और अन्य लाइसेंस केंद्रों, शराब गोदामों आदि पर लागू होगा. 

शराब की खरीद-फरोख्त पर रहेगा बैन 

सभी पांच राज्यों के लिए 3 दिसंबर का दिन बहुत खास है. इसी को देखते हुए भोपाल मे मतगणना के दौरान रविवार को शराब की खरीद-फरोख्त पर पाबंदी लगा दी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने 3 दिसंबर को 24 घंटे के लिए ड्राई डे का ऐलान करते हुए आबकारी विभाग को निर्देश दिए हैं. निर्देश में कहा गया कि 'सभी जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की 87 शराब दुकानों पर शराब की खरीद फरोख्त पर पाबंदी रहेगी. 

क्या होगी कार्रवाई?

नियमों को तोड़ने  वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. इस दौरान ज़िले में जितने भी शराब दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब, सैनिक थोक कैंटीन, फुटकर कैंटीन, वाइन शॉप आती हैं वो सभी बंद रहेंगी. इसके साथ ही देशी शराब भंडारागार भी बंद रहेगा. कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है, पालन ना करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव हो चुके हैं, अब 3 दिसंबर को सभी राज्यों का रिजल्ट आएगा. हालांकि इस बीच चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया जिसमें मिजोरम में मतगणना की तारीख में बदलाव किया गया है. अब यहां 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को काउंटिंग की जाएगी.  First Updated : Saturday, 02 December 2023