MP Election 2023: समाजवादी पार्टी ने एमपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
MP Election 2023: समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है.
हाइलाइट
- MP Election 2023: समाजवादी पार्टी ने एमपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
MP Election 2023: समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. सपा की तीसरी लिस्ट में 2 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इसमें सीधी जिले की चुरहट से राजेंद्र प्रसाद पटेल को प्रत्याशी बनाया है, वहीं छतरपुर की चंदला सीट से पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार को उम्मीदवार बनाया गया है.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की तृतीय सूची घोषित की जाती है। pic.twitter.com/lPRzKg6WTr
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 19, 2023
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है.
बता दे कि इससे पहले सपा ने कल यानी बुधवार को मध्य प्रदेश की 22 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया था, इनमें दो सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जबकि एक सीट अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आरक्षित थी. इसके अलावा 19 सीटों पर सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को मैदान में उतर गया है. समाजवादी पार्टी ने 22 में से 6 सीटों पर महिलाओं को मैदान में उतारा है.
समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची में भोपाल, रतलाम, सतना, मुरैना, निवाड़ी, रीवा, टीकमगढ़, कटनी, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में पार्टी ने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं.