Madhya Pradesh: विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार बड़ा ऐलान, सिर्फ इतने में मिलेंगे LPG सिलेंडर
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने महिला हित में एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार आज यानी 15 सितंबर से 450 रूपये में एलपीजी गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू कर रही है.
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने महिला हित में एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार आज यानी 15 सितंबर से 450 रूपये में एलपीजी गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू कर रही है. अब उज्जवाला योजना और लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 450 रूपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना के तहत महिलाओं को तेल कंपनियों से बाजार दर पर ही सिलेंडर खरीदना होगा.
वहीं मध्य प्रदेश सरकार के फैसले के मुताबिक लाभार्थियों को गैस एजेंसी पर सिलेंडर रिफिल कराने पर राज्य में निर्धारित कीमत यानी की 900 रूपये देने होंगे. बाद में 450 रूपये लाभार्थियों के खाते में सरकार द्वारा वापस कर दिया जाएगा.