MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सौंपा इस्तीफा, राज्यपाल ने किया स्वीकार

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन में जाकर राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

MP News: उज्जैन दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया सीएम चुन लिया गया है. वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन में जाकर राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

मोहन यादव 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण की सीट से विधायक बने थे. 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में वह एक बार फिर निर्वाचित हुए और उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक बने. इससे पहले 2 जुलाई, 2020 को उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी.


 शिवराज सिंह चौहान 2020 से 2023 तक और पहले 2005 से 2018 तक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे और 2006 से बुधनी से और पहले 1990 से 1991 तक मध्य प्रदेश में विधान सभा के सदस्य थे. वह मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री हैं.
 
बता दें कि इससे पहले दिन में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, डॉ के लक्ष्मण और मध्य प्रदेश की आशा लाकड़ा ने विधायक दल की बैठक की.

खबर लिखी जा रहीं है..

Topics

calender
11 December 2023, 06:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो