Sidhi Viral Video: सीधी कांड में आया मामा का एक्शन, आरोपी पर NSA और SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश
Sidhi Viral Video: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उस कथित वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है जिसमें एक आदमी दूसरे आदमी पर पेशाब कर रहा है. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है
Sidhi Viral Video: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले मामला सामने आया है. यह वीडियो बेहद शर्मनाक है. इस वीडियो में भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताए जा रहे. प्रवेश शुक्ला नाम के एक शख्स को एक आदिवासी युवक पेशाब करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही मध्य प्रदेश की सियासी राजनीति गरमा गई है.
आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने बीती रात मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर आरोपी के नेता के घर पर आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उस कथित वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है जिसमें एक आदमी दूसरे आदमी पर पेशाब कर रहा है. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएम ने यह भी कहा है कि दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए और उस पर एनएसए भी लगाया जाएगा. वीडियो प्रदेश के सीधी जिले का बताया जा रहा है.
CM शिवराज का एक्शन
प्रवेश शुक्ला के एक युवक पर पेशाब करते हुए वायरल वीडियो पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने का निर्देश दिया है. यह हर किसी के लिए एक नैतिक सबक होना चाहिए. हम उसे नहीं छोड़ेंगे...आरोपी का कोई धर्म, जाति या पार्टी नहीं होती...आरोपी तो आरोपी होता है.
Sidhi viral video | Case registered under sections 294,504 IPC and SC/ST Act against one Pravesh Shukla. National Security Act is also being invoked against the alleged accused. #MadhyaPradesh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 4, 2023
प्रवेश शुक्ला के एक युवक पर पेशाब करते हुए कथित वायरल वीडियो पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा. "जांच चल रही है...सीएम ने निर्देश दिया है''. प्रवेश शुक्ला नामक व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 294,504 और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कथित आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया जा रहा है.