MP Election 2023: 'बहनों मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया, मेरे नहीं रहने पर बहुत याद आऊंगा...' CM शिवराज का छलका दर्द

सीएम शिवराज सिंह ने लाड़कुई में 154.47 करोड़ से अधिक की राशि से विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि, आम लोगों का जीवन परिवर्तन का काम चल रहा है.

Sachin
Edited By: Sachin

Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश में राजनीति बदलने का काम किया है. मेरे लिए राजनीति का मतलब जनता की सेवा करना है, जनता मेरे लिए ईश्वर है. मैं सरकार नहीं चलाता हूं, बल्कि परिवार चलाता हूं. ये भईया तुमको दोबारा नहीं मिलेगा... मैं चला जाऊंगा तो सबको याद आऊंगा. इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति का बाजार गर्म हो गया है, अब इस संबोधन के बाद तमाम मीडिया हाउस इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. 

बीजेपी ने मैदान में 3 केंद्रीय मंत्री और 7 सांसद उतारे

दरअसल, प्रदेश की राजनीति में अहम मोड़ तब आया जब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने तीन केंद्रीय मंत्री और सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया था. इसके साथ ही भाजपा ने अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा भी घोषित नहीं किया है. अब माना जा रहा है कि जीत के बाद किसी और को भी प्रदेश का चीफ मिनिस्टर बनाया जा सकता है. रविवार को सीएम शिवराज ने कहा, मेरे नहीं रहने पर बहुत याद आऊंगा... इसके बाद ही जनता भी कुछ अलग कयास लगा रही है. 

लाड़कुई में करोड़ों रुपये की योजना का लोकापर्ण किया 

सीएम शिवराज सिंह ने लाड़कुई में 154.47 करोड़ से अधिक की राशि से विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि, आम लोगों का जीवन परिवर्तन का काम चल रहा है. गांवों में शानदार तरीके से सड़कों का जाल बिछाया गया है. प्रदेश में मेडिकल, अस्पताल, सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं. जनता के विकास के लिए बजट में कोई कमी नहीं है. बस जनता की जिंदगी को बेहतर बनाना है. आने वाले चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार हर परिवार एक सदस्य को रोजगार देने का काम करेगी. 

calender
02 October 2023, 09:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो