पहले खिलाया नशीला मंगौड़ा, फिर युवती का बनाया अश्लील वीडियो, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने पर गिरफ्तार
ग्वालियर में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। दूसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू युवती से ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. इस मामले में भितरवार रोड स्थित सालवई गांव के एक 23 वर्षीय अरमान खान का नाम सामने आया है. इस युवक पर आरोप है कि उसने एक हिंदू लड़की से दोस्ती करने के बाद उससे शारीरिक संबंध बनाए. फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. युवती ने किसी तरह से इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार है.
कब की है घटना?
यह घटना पांच साल पुरानी है. अरमान की सोशल मीडिया पर एक 25 वर्षीय युवती से बात शुरू हुई थी. दोस्ती होने के बाद अरमान ने युवती को मिलने के लिए बुलाया था. युवती के अनुसार, मिलने पर अरमान ने उसे मंगौड़े और कोल्ड ड्रिंक ऑफर किया, जिसे खाते ही वह अचेत हो गई. इसका फायदा उठाते हुए अरमान ने युवती के कपड़े उतारकर अश्लील वीडियो बना लिया. अरमान ने उसे धमकी दी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह यह वीडियो उसके परिवार को दिखा देगा.
धर्म बदलने का दबाव
इसके बाद अरमान ने युवती को लगातार ब्लैकमेल करना शुरू किया और शारीरिक शोषण करता रहा. बीती सोमवार को भी अरमान ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया. युवती का आरोप है कि अरमान उसे ग्वालियर रोड स्थित समुदन तक बाइक पर बैठाकर ले गया, जहां उसके चाचा जाहिद खान ने भी उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. दोनों ने उसे धमकी दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी, तो वह उसकी हत्या कर देंगे.
आरोपी युवक गिरफ्तार
मौका पाकर युवती बाइक से उतरकर भागी और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को डबरा सिटी थाने ले आई. युवती की शिकायत पर पुलिस ने अरमान और उसके चाचा जाहिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. फिलहाल, पुलिस ने अरमान को गिरफ्तार कर लिया है. चाचा जाहिद खान की तलाश की जा रही है.