MP News: रतलाम में ट्रेन के दो कोच में लगी आग, मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश के रतलाम से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। रतलाम से इंदौर जा रही ट्रेन में रविवार को सुबह भीषण आग लग गई। रतलाम-अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन (09390) में चलते समय आग लगी।

हाइलाइट

  • MP News: रतलाम में ट्रेन के दो कोच में लगी आग, मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश के रतलाम से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। रतलाम से इंदौर जा रही ट्रेन में रविवार को सुबह भीषण आग लग गई। रतलाम-अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन (09390) में चलते समय आग लगी। ट्रेन इसी हालत में लगभग 10 किलोमीटर तक चलती रही। थोड़ी देर में दोनों कोचों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। रेल से उठती आग की लपटें और धुआं देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने कहा कि रतलाम से लगभग 30 किलोमीटर दूर प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 7 बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने कहा कि रतलाम स्टेशन से निकलने के बाद प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर DEMU (डीजल-इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच (ट्रेन के बीच में रखा) में आग लग गई। उन्होंने कहा कि बाद में बगल के एक डिब्बे में भी आग लग गई। दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।

DRM रतलाम रजनीश अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आसपास की फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर पहुंचाया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। जल्द से जल्द ट्रेन को ठीक करके रवाना किया जाएगा। आग लगने का कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा। यात्रियों के लिए बस और प्राइवेट वाहनों की व्यवस्था की जा रही है।

calender
23 April 2023, 01:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो