Maghi Purnima 2025: माघ पूर्णिमा स्नान के लिए विशेष इंतजाम, महाकुंभ में बढ़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
Maghi Purnima 2025: माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में उमड़ने वाली संभावित भीड़ का आंकलन करते हुए स्पेशल ट्रैफिक एवं क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है. इस प्लान का उद्देश्य स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा बेहतर करना है.

Maghi Purnima 2025: महाकुंभ के दौरान माघ पूर्णिमा पर 14 फरवरी को 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की संभावना है. इस पर्व के कारण श्रद्धालु दो दिन पहले ही प्रयागराज पहुंचने लगे हैं, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. हालात को देखते हुए खास ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन योजना लागू की गई है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
ट्रैफिक जाम और भीड़ की स्थिति
प्रयागराज, मिर्जापुर, बनारस, अयोध्या और आसपास के जिलों में पिछले तीन दिनों से भारी जाम की स्थिति बनी हुई है. वाहन सड़कों पर घंटों अटकने के कारण लोग परेशान हैं. सोशल मीडिया पर इन जाम की खबरें वायरल होने के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आ रही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्थिति को लेकर मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा, ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन पर चर्चा की. इसके बाद स्पेशल प्लान लागू करने का आदेश दिया गया.
1200 अतिरिक्त बसें चलेंगी
इस प्लान के तहत, 1200 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. पहले से 3050 बसें चल रही हैं, जिनमें से 1200 रिजर्व रखी गई हैं. इन बसों को अलग-अलग क्षेत्रों में आवंटित किया गया है. संगम क्षेत्र में 750 शटल बसें भी चल रही हैं, जो श्रद्धालुओं को आसानी से मेले तक पहुंचाएंगी.
रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें
महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 25 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इनमें से गोरखपुर-झूसी मेला स्पेशल ट्रेन, झूसी-थावे, झूसी-बनारस और अन्य स्पेशल ट्रेनें विभिन्न स्थानों से चल रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी हो.
36 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था
प्रयागराज के आसपास आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा, बांदा, चित्रकूट और अन्य स्थानों से आने वाले वाहनों को अलग-अलग पार्किंग में खड़ा किया जाएगा. इसके बाद श्रद्धालु पैदल ही ओल्ड जीटी रोड, अरैल बांध रोड और अन्य मार्गों से मेले तक पहुंचेंगे.
पार्किंग के लिए विशिष्ट स्थल
जौनपुर से आने वाले वाहनों के लिए चीनी मिल पार्किंग और सूरदास पार्किंग में जगह दी गई है. वाराणसी से आने वाले वाहनों को महुआ बाग और छतनाग पार्किंग में पार्क किया जाएगा. मिर्जापुर और रीवा-बांदा से आने वाले वाहनों को भी पार्किंग स्थलों पर जगह मिलेगी.
कानपुर-कौशांबी से आने वाले वाहन
कानपुर और कौशांबी से आने वाले वाहनों के लिए काली एक्सटेंशन प्लाट, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज और दधिकांदो मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. यहां से श्रद्धालु पैदल ही मेले तक पहुंच सकेंगे. इस तरह, महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.