ISRO: अंतरिक्ष में इसरो का एक और बड़ा धमाल, आदित्य एल1 में लगा मैग्नेटोमीटर बूम हुआ सक्रिय

ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश के पहले सौर अभियान आदित्य-एल1 पर लगे 6 मीटर लंबे मैग्नेटोमीटर बूम को सक्रिय कर दिया गया है. अभियान लॉन्चिंग के 132 दिन बाद खोला गया यह उपकरण 6 मीटर लंबा है.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

ISRO Aditya L1 Misson: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश के पहले सौर अभियान आदित्य-एल1 पर लगे 6 मीटर लंबे मैग्नेटोमीटर बूम को सक्रिय कर दिया गया है. अभियान लॉन्चिंग के 132 दिन बाद खोला गया यह उपकरण 6 मीटर लंबा है, जो अंतरिक्ष में अंतरग्रहीय चुंबकीय क्षेत्र को मापेगा. इसरो ने बताया कि इसमें दो फ्लेक्सगेट मैग्नेटोमीटर लगे हैं, उच्च सटीकता के साथ सूक्ष्म अंतरग्रहीय चुंबकीय क्षेत्र को मापते हैं. इसे यान से 6 मीटर की दूरी पर तैनात किया गया है, ताकि यान में लगे दूसरे उपकरणों से पैदा चुंबकीय क्षेत्र का इस पर कोई असर नहीं हो. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो