Mahakumbh 2025: इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी ग्रुप की 'महाप्रसाद सेवा', 40 जगह पर चलेगा भंडारा
महाकुंभ 2025 में 50 लाख भक्तों को महाप्रसाद सेवा दी जाएगी, जो दो रसोई में तैयार होगा (एक मेले के अंदर और एक बाहर). वहीं 40 स्थानों पर प्रसाद बांटा जाएगा, जिसमें 2500 वॉलन्टियर सक्रिय रूप से योगदान देंगे, इस पहल से श्रद्धालुओं को एक दिव्य अनुभव मिलेगा.
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने वाले महाकुंभ मेले में अदाणी ग्रुप और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के सहयोग से 'महाप्रसाद सेवा' का आयोजन किया जाएगा. इस पहल के तहत हर दिन 50 लाख भक्तों को मुफ्त भोजन प्रदान किया जाएगा. यह सेवा पूरे महाकुंभ के दौरान जारी रहेगी और इसमें 2500 वॉलंटियर्स की सहायता ली जाएगी.
महाप्रसाद सेवा की विशेष व्यवस्था
आपको बता दें कि महाप्रसाद तैयार करने के लिए मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर दो विशाल रसोइयों की व्यवस्था की गई है. भोजन को महाकुंभ क्षेत्र में 40 स्थानों पर वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही विशेष रूप से दिव्यांगों, बुजुर्गों और मांओं के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे इस आयोजन का आनंद उठा सकें.
कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है!
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 9, 2025
यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुम्भ में हम @IskconInc के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ आरम्भ कर रहे हैं, जिसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस… pic.twitter.com/0DMlzO56hY
गौतम अदाणी का बयान - सेवा ही सच्ची साधना है
वहीं आपको बता दें कि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस पहल की जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, ''कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है, जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है. यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुंभ में हम इस्कॉन इंडिया के साथ मिलकर 'महाप्रसाद सेवा' शुरू कर रहे हैं. इसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों श्रद्धालुओं को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.'' बता दें कि गौतम अदाणी ने इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी से मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा, ''इस सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को महसूस करने का अवसर मिला. सच्चे अर्थों में सेवा ही राष्ट्रभक्ति का सर्वोच्च स्वरूप है। सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है.''
इस्कॉन ने जताया आभार
बताते चले कि इस्कॉन के प्रचारक गुरु प्रसाद स्वामी ने अदाणी ग्रुप के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा, ''अदाणी ग्रुप सामाजिक सेवा और कॉर्पोरेट जिम्मेदारी का चमकता उदाहरण है. गौतम अदाणी की विनम्रता और नि:स्वार्थ सेवा समाज को प्रेरित करती है. हम उनके इस योगदान के लिए आभारी हैं.''
गीता सार वितरण
इसके अलावा आपको बता दें कि महाप्रसाद सेवा के साथ-साथ महाकुंभ में 5 लाख गीता सार की प्रतियां भी भक्तों के बीच बांटी जाएंगी, जिससे आध्यात्मिकता और ज्ञान का प्रसार होगा.