Mauni Amavasya Flight Ticket: महाकुंभ की फ्लाइट्स मलेशिया, बाली और लंदन से भी महंगी, 5000 का टिकट अब 50,000 रुपये

Prayagraj Flight Ticket Price: महाकुंभ के चलते प्रयागराज देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं का केंद्र बना है. बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग प्रयागराज आ रहे हैं. ऐसे में, कई यात्रियों ने DGCA को प्रयागराज तक की फ्लाइट्स के किराए में भारी बढ़ोतरी की शिकायत की. किराया इतना ज्यादा है कि आपको विदेश घूमना सस्ता पड़ सकता है. जबकि, प्रयागराज जाना 10 गुना महंगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Prayagraj Flight Ticket Price: महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के दिन देर रात भगदड़ मच गई, जिससे 20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. इस दिन 10 करोड़ लोग महाकुंभ में पहुंचने का अनुमान है. प्रयागराज में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, जो बसों, ट्रेनों और फ्लाइट्स के जरिए महाकुंभ में आ रहे हैं. इसी बीच, आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि प्रयागराज के लिए फ्लाइट के दाम 10 गुना बढ़ गए हैं.

जो टिकट पहले 5,000 रुपये की होती थी, अब वह 30,000 से 50,000 रुपये तक हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि इन दिनों दिल्ली से लंदन का टिकट 30,000-37,000 रुपये में मिल रहा है, जबकि बाली (इंडोनेशिया) का टिकट 27,000 रुपये तक उपलब्ध है. मलेशिया के लिए टिकट 10,000 से 15,000 रुपये तक मिल रहे हैं, यानी विदेश यात्रा इस समय सस्ती पड़ रही है.

महाकुंभ के लिए फ्लाइट टिकट में जबरदस्त बढ़ोतरी

महाकुंभ के लिए 132 उड़ानें संचालित हो रही हैं. कई यात्रियों ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से शिकायत की है कि फ्लाइट के किराए में भारी बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद 27 जनवरी को DGCA ने एयरलाइन कंपनियों से महाकुंभ के दौरान हवाई किराए में वृद्धि न करने का निर्देश दिया है. इस समय देशभर के विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए 132 उड़ानें चल रही हैं. स्पाइसजेट फरवरी 2025 से दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर और हैदराबाद से प्रयागराज के लिए नई उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है, जिससे बढ़ी हुई मांग को पूरा किया जा सकेगा और किरायों में कमी की उम्मीद है.

कहां से कितना किराया?

अगर आप दिल्ली, बेंगलुरु या चेन्नई जैसे शहरों से विदेश यात्रा करना चाहते हैं, तो वह महाकुंभ जाने के टिकट से सस्ता पड़ेगा. इस समय, दिल्ली-प्रयागराज का किराया 50,000 रुपये, मुंबई-प्रयागराज का किराया 60,000 रुपये, जयपुर-प्रयागराज का किराया 26,000 रुपये, हैदराबाद-प्रयागराज का किराया 54,000 रुपये, बेंगलुरु-प्रयागराज का किराया 70,000 रुपये, कोलकाता-प्रयागराज का किराया 27,000 रुपये, अहमदाबाद-प्रयागराज का किराया 54,000 रुपये, भुवनेश्वर-प्रयागराज का किराया 49,000 रुपये और रायपुर-प्रयागराज का किराया 48,000 रुपये है.

calender
29 January 2025, 09:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो