Mahadev Betting App: महादेव सट्टा ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिए गए हैं. मिली हुई जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध पर जारी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के तहत यह कार्रवाई की गई है. UAE के अधिकारियों ने भारत सरकार और CBI को सौरभ चंद्राकर की हिरासत के बारे में जानकारी दी है.
अनुसार सौरभ चंद्राकर को जल्द ही भारत लाया जाएगा. बताया गया है कि दिसंबर 2023 में सौरभ चंद्राकर को UAE में हिरासत में ले लिया गया था, तब से वह दुबई पुलिस की कस्टडी में ही है. ईडी सूत्रों का कहना है कि उसे भारत लगाने की लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अगले 10 दिनों में उसे भारत डिपोर्ट कर लिया जाएगा.
सौरभ चंद्राकर ने अब तक 6 हजार करोड़ का घोटाला किया है. हजार करोड़ के घोटाले का ये आरोपी पहले एक जूस का विक्रेता था. लेकिन फिर कुछ साल पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर में जूस फैक्ट्री के नाम से जूस की दुकान चलाता था. रोड साइड दुकान थी तो कमाई ज्यादा नहीं थी. उसे ज्यादा पैसा कमाना था, उसने अपनी जूस की दुकान को फैलाना शुरू कर दिया. छत्तीसगढ़ के कई शहरों में जूस फैक्ट्री नाम से दुकानें खुलीं.
सौरभ चंद्राकर को जूस बेचने के साथ-साथ सट्टा खेलने की भी आदत थी. पहले वो ऑफलाइन सट्टा खेलता था, लेकिन कोरोना की वजह से ऑनलाइन सट्टा खेलने लगा. लॉकडाउन के दौरान उसने रवि उप्पल नाम के शख्स के साथ मिलकर महादेव बैटिंग ऐप लॉन्च कर दिया.
महादेव बेटिंग ऐप को ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया था. इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे. ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में सट्टेबाजी भी की जाती थी. अवैध सट्टे के नटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल तेजी से फैला. छत्तीसगढ़ में इस ऐप को सबसे ज्यादा यूज किया जाने लगा. इस ऐप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था.
First Updated : Friday, 11 October 2024