Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ के बाद अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालु

Maha Kumbh 2025 Stampede: महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद मची अफरा-तफरी के कारण कई परिवार बिछड़ गए. इस त्रासदी के बाद लोग व्याकुल और बेचैन होकर अपने लापता प्रियजनों की तलाश में खोया पाया सेंटर की ओर उमड़ पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह भगदड़ मंगलवार रात 12 से 1 बजे के बीच उस समय मची जब लोग पवित्र गंगा संगम पर स्नान कर रहे थे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Maha Kumbh 2025 Stampede: 29 जनवरी को महाकुंभ का 17वां दिन है और मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान चल रहा है.भगदड़ के बाद, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपने रथ लौटा दिए और अब साधु-संत अपने इष्टदेव के साथ छोटे-छोटे ग्रुपों में संगम स्नान कर रहे हैं.जूना अखाड़े के नागा साधु तलवार लहराते हुए संगम घाट पहुंचे और जयकारे लगाए.उनके रास्ते में RAF और पुलिस के जवान तैनात हैं.

इससे पहले, तड़के अखाड़ों के साधु-संत अमृत स्नान के लिए निकले थे, लेकिन भगदड़ के बाद हालात बिगड़ गए थे.इसके बाद प्रशासन ने अखाड़ों से अपील की कि वे स्नान के लिए संगम न जाएं.इसके बाद साधु-संतों की बैठक हुई और पहले तय हुआ कि इस बार अखाड़े के साधु-संत मौनी अमावस्या पर स्नान नहीं करेंगे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो