Mahakumbh 2025: मुफ्त खाने के बाद अब गीता प्रेस के साथ मिलकर फ्री में 1 करोड़ किताबें बाटेंगे गौतम अडानी
Gautam Adani: महाकुंभ 2025 में गौतम अडानी ने भागीदारी की घोषणा की है, जिसमें वे हर दिन 1 लाख श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन देंगे. इसके अलावा, गीता प्रेस गोरखपुर के साथ मिलकर 1 करोड़ धार्मिक किताबें नि:शुल्क वितरित करने का संकल्प लिया है. अडानी ने इसे धर्म और संस्कृति के प्रति एक विशेष योगदान बताया है.
Gautam Adani: महाकुंभ 2025 में देशभर से लाखों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेंगे. इस ऐतिहासिक आयोजन में भारत के शीर्ष उद्योगपति गौतम अडानी ने भागीदारी की घोषणा की है. उन्होंने पहले ही हर दिन 1 लाख श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन कराने का वादा किया था. अब उन्होंने गीता प्रेस गोरखपुर के साथ मिलकर 1 करोड़ धार्मिक किताबें नि:शुल्क वितरित करने का संकल्प लिया है.
अडानी ने इस बारे में खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह सेवा उनके लिए धर्म और संस्कृति के प्रति एक विशेष योगदान है.
महाकुम्भ भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का महायज्ञ है!
यह हमारे लिए अपार संतुष्टि का विषय है कि इस महायज्ञ में प्रतिष्ठित संस्थान गीता प्रेस के सहयोग से हम ‘आरती संग्रह’ की एक करोड़ प्रतियां कुम्भ में आए श्रद्धालुओं की सेवा में निःशुल्क अर्पित कर रहे हैं।
आज सनातन साहित्य के… pic.twitter.com/jGixzGafz8
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 10, 2025
1 करोड़ 'आरती संग्रह' किताबें होंगी वितरित
गौतम अडानी ने घोषणा की है कि गीता प्रेस की 'आरती संग्रह' नामक किताब की 1 करोड़ से अधिक प्रतियां श्रद्धालुओं को नि:शुल्क दी जाएंगी. इस योजना के तहत अडानी ने गीता प्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात कर इसे अंतिम रूप दिया. उन्होंने कहा, "महाकुंभ भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का महायज्ञ है. गीता प्रेस के साथ मिलकर 'आरती संग्रह' की 1 करोड़ प्रतियां श्रद्धालुओं को बांटने का यह प्रयास हमारी सेवा भावना को दर्शाता है."
गीता प्रेस के कार्यों की सराहना
गौतम अडानी ने गीता प्रेस के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि गीता प्रेस 100 वर्षों से सनातन साहित्य के माध्यम से राष्ट्र सेवा कर रहा है. उन्होंने इसे एक प्रेरणादायक संस्था बताते हुए इसके उत्कृष्ट कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. अडानी ने कहा, "सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है. नि:स्वार्थ सेवाभाव और धर्म के प्रति उत्तरदायित्व राष्ट्रप्रेम का एक रूप है."
हर दिन 1 लाख श्रद्धालुओं को मिलेगा मुफ्त प्रसाद
इससे पहले, गौतम अडानी ने महाकुंभ 2025 में हर दिन 1 लाख श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन कराने की घोषणा की थी. यह कार्य ISKCON के सहयोग से किया जाएगा. इस भोजन वितरण के लिए दो विशाल और अत्याधुनिक रसोइयां बनाई गई हैं, जहां 2500 वॉलंटियर्स सेवा देंगे. श्रद्धालुओं को दाल, रोटी, चावल, सब्जी और मिठाई से सजी थाली परोसी जाएगी. इसे पर्यावरण-अनुकूल पत्तलों में परोसा जाएगा. इसके अलावा, स्वच्छता बनाए रखने के लिए 18,000 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं.