Mahakumbh 2025: साध्वी हर्षा रिछारिया की जल्द होगी शादी, माता-पिता ने किया बड़ा खुलासा
महाकुंभ 2025 में साध्वी हर्षा रिछारिया सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके माता-पिता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो जल्द ही अपनी बेटी का विवाह कराने की योजना बना रहे हैं. साध्वी हर्षा, जो अपनी आध्यात्मिक यात्रा और विचारों के लिए जानी जाती हैं, अब अपने पारिवारिक जीवन को लेकर भी चर्चा में हैं.
Sadhvi harsha richaria: महाकुंभ 2025 के दौरान अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के चलते चर्चा में आईं साध्वी हर्षा रिछारिया को लेकर अब उनके माता-पिता ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी ने संन्यास नहीं लिया है और वह जल्द ही उसकी शादी करेंगे. बता दें कि साध्वी हर्षा के माता-पिता ने स्पष्ट किया कि उनकी बेटी ने संन्यास नहीं लिया है. उन्होंने कहा, ''हर्षा ने सिर्फ गुरु से मंत्र दीक्षा ली है, संन्यास नहीं लिया है. हर व्यक्ति को अध्यात्म की ओर बढ़ना चाहिए.''
बचपन से ही था आध्यात्मिक झुकाव
आपको बता दें कि माता-पिता ने बताया कि हर्षा का बचपन से ही अध्यात्म की ओर झुकाव रहा है. वे बिना पूजा किए स्कूल नहीं जाती थीं और पूजा के बाद ही नाश्ता करती थीं. उनका कहना है कि हर्षा का यही रुझान पिछले 10-11 सालों से है.
उज्जैन कुंभ का अनुभव रहा महत्वपूर्ण
वहीं आपको बता दें कि हर्षा के माता-पिता ने बताया कि 2004 में उज्जैन कुंभ में स्नान के बाद हर्षा का अध्यात्म की ओर झुकाव और अधिक बढ़ गया. उन्होंने अपनी शिक्षा भी उज्जैन से पूरी की और BBA किया. इसके बाद उन्होंने एंकरिंग में भी हाथ आजमाया.
शादी को लेकर बड़ा खुलासा
बताते चले कि हर्षा की शादी को लेकर उनके माता-पिता ने कहा, ''हमारी योजना है कि 2025 में उसकी शादी कर दी जाए. अगर 2025 में शादी नहीं हो पाई तो 2026 में जरूर कर देंगे.''
ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया
इसके अलावा आपको बता दें कि ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए माता-पिता ने कहा, ''लोगों की नकारात्मक टिप्पणियों से दुख होता है. हर्षा ने एंकरिंग की है और इसमें आपको फॉर्मल ड्रेस कोड फॉलो करना पड़ता है. यह काम की प्रकृति पर निर्भर करता है.''