Aurangzeb Controversy: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीर को लेकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर और अहमदनगर में जमकर बवाल हुआ था। इसके बाद अब लातूर में औरंगजेब की तस्वीर को लेकर बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, लातूर जिले के किल्लारी गांव में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब की तस्वीर शेयर की। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, लातूर में एक शख्स द्वारा सोशल मीडिया पर औरंगजेब की तस्वीर लगाने पर स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसे भावनाओं को आहत करने का मामला बताया है। इतना ही नहीं हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करते हुए गुरूवार को दुकानों को बंद करा दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए हिंदू सगंठनों के पदाधिकरियों से बातचीत की।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर और अहमदनगर में पिछले दिनों औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके लेकर काफी बवाल हुआ था। इस मामले का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि ''महाराष्ट्र में अचानक से औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं। इस कारण एक दुर्भावना समाज में पैदा हो रही है। जिसके चलते तनाव भी बन रहा है। सवाल ये है कि औरंगजेब की औलादें कहां से पैदा हो रही हैं।''
देवेंद्र फडणवीस के औरंगजेब की औलाद वाले बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि ''महाराष्ट्र के गृह मंत्री फडणवीस बोले कि ये औरंगजेब की औलाद। अच्छा... आपको पूरा मालूम... कौन किसकी औलाद है, ये आपको मालूम है। मुझे नहीं पता था कि इतने एक्सपर्ट हैं आप। फिर ये गोडसे की औलाद कौन है, ये आप्टे की औलाद कौन है बोलो।"
कोल्हापुर और अहमदनगर में सोशल मीडिया पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीर शेयर करने के बाद जमकर बवाल हुआ था। इस मामले अब तक 40 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजों से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ता है और इससे बचने और आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए ये गिरफ्तारी की गई है। First Updated : Friday, 16 June 2023