Maharashtra: अजित पवार बने एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, चाचा शरद पवार को हटाया
Maharashtra Politics: बुधवार को एनसीपी के दोनों गुटों ने शक्ति प्रदर्शन किया. अजित पवार और शरद पवार ने विधायकों को बैठक में रहने के लिए व्हिप जारी किया गया. बैठक में एनसीपी का संख्या बल अजित पवार के साथ दिखा है.
Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बगावत के बाद बुधवार को पार्टी के दोनों गुटों ने शक्ति प्रदर्शन किया. अजित पवार और शरद पवार की ओर से विधायकों को बैठक में रहने के लिए व्हिप जारी किया गया. बैठक में एनसीपी का संख्या बल अजित पवार के साथ दिखा है. पार्टी के 53 में 35 विधायक अजीत पवार के साथ बैठक में पहुंचे है. इस बीच अजित पवार को एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया. चुनाव आयोग को लिखे पत्र में अजित पवार ने इसका जिक्र किया.
समर्थक विधायकों के साथ बैठक के दौरान अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर अपना दावा किया है. उन्होंने एनसीपी का नाम और निशान मांगने के लिए चुनाव आयोग को एक चिट्ठी भी लिखी है.
इस दौरान समर्थक विधायकों को संबोधित करते हुए अजित पवार ने शरद पवार को राजनीति से रिटायरमेंट लेने की सलाह दी. अजित पवार ने कहा, "आप 83 साल के हो गए हैं. आप कभी रुकेंगे या नहीं? हम सरकार चला सकते हैं. हम में ताकत है. फिर हमे मौका क्यों नहीं देते हैं? किसी भी घर में मुखिया 60 साल के बाद रिटायर होते हैं और अपने बेटों को आगे बढ़ाते हैं. वो बच्चों को आशीर्वाद देने का काम करते हैं. फिर आप ऐसा क्यों नहीं करते?"
शरद पवार बोले-एनसीपी का चुनाव चिह्न हमारे पास
अजित पवार की ने एनसीपी का नाम और निशान मांगने के लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. इस पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा. जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं." उन्होंने कहा, "जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया. अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है."