एक बार फिर बनने जा रही महायुति सरकार! इस तरह के दावों के पीछे की क्या है वजह?

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 20 नवंबर को मतदान होने हैं, इस बीच मीडिया संस्थानों ने कई तरह के अनुमान पेश किए हैं. ताजा आंकड़ो के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 

Kamal Kumar Mishra
Kamal Kumar Mishra

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार दो गठबंधन आमने-सामने हैं. महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक बार फिर महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बन सकती है. 

दरअसल, महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) प्रमुख पार्टियां हैं. दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना ( यूबीटी) और एनसीपी ( शरद पवार) शामिल हैं. इस बार के चुनाव में महायुति ने दावा किया है कि यदि उसकी सरकार बनती है तो वे लड़की बहिन योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 2100 रुपये भेजेंगे. इसके साथ ही किसानों से कर्जमाफी का वादा किया है. 

इस बार लाडकी बहन योजना की बढ़ेगी किश्त

महाराष्ट्र के भीतर पिछले विधानमंडल के अंतिम बजट सत्र में वित्त मंत्री अजित पवार ने लाडकी बहन योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की थी. इस योजना का विपक्षी दल ने पुरजोर विरोध किया था. फिलहाल, इस योजना को महायुति गठबंधन आगे ले जाने के पक्ष में है. महायुति ने वादा किया है कि यदि उसकी सरकार बनती है तो इस योजना के तहत 2100 रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे. 

विपक्ष ने बताया जुमला

फिलहाल, चुनावी एजेंडे के तहत विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है. विपक्ष ने महायुति के घोषणा पत्र को महज एक जुमला करार दिया है. एक टिप्पणी में विपक्ष ने कहा कि 'महायुति पैसे नहीं देगे बल्कि योजना के तहत पैसे वापस लेगी, यह योजना नहीं बस एक जुमला है.'

महाराष्ट्र के भीतर चुनाव की घोषणा होने के बाद से चुनावी सरगर्मिया तेज हो गई थी. वोटिंग के लिए महज अब दो दिन बचे हैं, ऐसे में अंतिम समय में दोनों गठबंधन पूरी ताकत लगा रहे हैें. चुनावी मैदान में कांग्रेस की तरफ से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सक्रिय नजर आ रहे हैं.
 

calender
18 November 2024, 06:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो