Maharashtra Assembly Election 2024: अमित शाह के घर 2:30 घंटे चली बैठक, NDA में सीट शेयरिंग पर आज हो सकता है ऐलान
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद महायुति में सीट बंटवारे पर मंथन खत्म हो गया है. महायुति में 48 सीटों पर जो पेंच फंसा था, उसका समाधान निकाल लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह के घर पर देर रात चार घंटे तक चली बैठक में सीटों का बंटवारा तय कर लिया गया.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद महायुति में सीट बंटवारे पर मंथन खत्म हो गया है. महायुति में 48 सीटों पर जो पेंच फंसा था, उसका समाधान निकाल लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह के घर पर देर रात चार घंटे तक चली बैठक में सीटों का बंटवारा तय कर लिया गया.
बैठक में यह तय किया गया कि जिन सीटों पर किसी पार्टी की एंटी इनकंबेंसी (विपरीत स्थिति) है, उन्हें आपस में अदला-बदली कर लिया जाएगा. निर्णय के अनुसार, बीजेपी लगभग 151 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना 84 सीटों पर और एनसीपी 53 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
अमित शाह के घर 2.30 घंटे चली बैठक
इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और महायुति के कई अन्य नेता शामिल थे. तीनों पार्टियों ने पहले ही 240 सीटों पर तालमेल बना लिया था, और जिन 48 सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही थी, उन्हें अमित शाह और जेपी नड्डा के सामने रखा गया.
उम्मीदवारों की पहली सूची होगी जारी
महायुति में भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र चुनाव एनडीए के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. विधानसभा चुनाव 20 नवंबर 2024 को होंगे और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया तीन दिनों में शुरू होगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर सकती है.