कुछ ही देर में जारी होगा Exit-Poll, आ गए ओपिनियन पोल्स के नतीजे, महाराष्ट्र में 5 बजे तक 60 फीसदी से कम हुई वोटिंग
Maharashtra Election Opinion Poll: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही वोटिंग के पहले ही दो ओपिनियन पोल सामने आए हैं. एक में महायुति और दूसरे में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनती दिख रही है.
Maharashtra Election Opinion Poll: महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल जारी हो गए हैं. कुछ ही देर में एग्जिट पोल भी आने शुरू हो जाएंगे. एक ओपिनियन पोल के मुताबिक, महायुति और दूसरे सर्वे के मुताबिक महाविकास अघाड़ी की सरकार बनती दिख रही है.
आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई. महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर वोट डाले गए. झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को 42 सीटों पर हुई थी. दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे.
महाराष्ट्र ओपिनियन पोल
चुनाव परिणामों से पहले सभी की निगाहें एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल की भविष्यवाणियों पर हैं. महाराष्ट्र में IANS-मैट्रिज के ओपिनियन पोल के अनुसार महायुति (भा.ज.पा., शिवसेना शिंदे गुट, और अजित पवार गुट) को 145-165 सीटों का अनुमान है. वहीं लोक पोल के अनुसार MVA (कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट) को 151-162 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
झारखंड ओपिनियन पोल
झारखंड में IANS-मैट्रिज के ओपिनियन पोल के अनुसार NDA (भा.ज.पा., आजसू, जदयू, और लोजपा-आर) को 45-50 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं लोक पोल ने INDIA गठबंधन (झामुमो, कांग्रेस, राजद और CPI(ML)) को 41-44 सीटें दी हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि गठबंधन सरकार बनने की उम्मीद है.
क्या एग्जिट पोल्स के नतीजे वास्तविक परिणाण में बदलेंगे
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एग्जिट पोल्स में क्या परिणाण आते हैं. इसके साथ ही एग्जिट पोल्स और ओपिनियन पोल्स के परिणाम वास्तविक चुनाव नतीजों से मेल खाते हैं या नहीं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के 5 जिलों की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके वोटर्स को वोट नहीं देने दिया जा रहा है.