महाराष्ट्र चुनाव: MVA में तय हुआ बंटवारा, जानें किसी मिली सबसे ज्यादा सीट

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में अभी भले ही विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन उससे पहले पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. ये तय है कि कुछ ही समय में वहां चुनाव होना है. इस बीच सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है MVA (महाविकास अघाड़ी) में सीटों का बंटवारा तय हो गया है. आइये जानें NCP (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे), और कांग्रेस के खाते में कितनी सीटें आई हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में अब विधानसभा चुनावों के लिए सियासी दलों की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. प्रत्याशी अपने-अपने दावे अपने नेताओं के सामने पेश करने लगे हैं. वहीं गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बात बनती नजर आने लगी है. कल शरद पवार की बैठक के बाद शाम को MVA (महाविकास अघाड़ी) के नेता मिले. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इसमें सीटों पर वो एक मत हो गए हैं. सूत्र इसके नंबर कर बना रहे हैं. आइये जानें  NCP (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव ठाकरे), और कांग्रेस को कितनी सीटों की फार्मूला तय हुआ है.

सूत्रों की मानें तो महाविकास अघाड़ी के तीनों दलों ने 60 फीसदी सीटों पर सहमति बना ली है. हालांकि, कुछ सीटों को लेकर अभी भी चर्चा जारी है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. इस बीच ये दावा भी किया जा रहा है कि 4 सीटों को छोड़कर सभी पर बात बन गई है.

क्या है फार्मूला?

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के तीन प्रमुख घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. सूत्रों के अनुसार, राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से उद्धव ठाकरे की पार्टी और कांग्रेस को 100-100 सीटें मिलेंगी. वहीं शरद पवार की पार्टी एनसीपी को 84 सीटें दी जाएंगी. इसके अलावा, चार सीटें सहयोगी अन्य दलों के लिए छोड़ी गई हैं.

देरी पर आरोप-प्रत्यारोप

सीट बंटवारे में हो रही देरी को लेकर हाल के दिनों में कुछ बयानबाजी भी देखने को मिली. उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख नेता संजय राउत ने कांग्रेस पर 'अत्यधिक व्यस्त' होने का आरोप लगाते हुए इसे देरी का कारण बताया था. महाविकास अघाड़ी का उद्देश्य है कि चुनाव से पहले सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द तय हो, ताकि सभी दल अपनी तैयारियों में जुट सकें.

चुनाव में तिकड़ी का मुकाबला

यह साफ हो गया है कि विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव में भी इन तीनों दलों ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी थी, जिससे महाविकास अघाड़ी का मनोबल बढ़ा हुआ है.

2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम

महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 2019 के चुनाव परिणामों के अनुसार, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. बीजेपी ने 164 सीटों पर चुनाव लड़ा और 105 सीटों पर जीत हासिल की. शिवसेना (अविभाजित) ने 126 सीटों पर चुनाव लड़ा और 56 सीटें जीतीं. एनसीपी ने 121 सीटों पर चुनाव लड़कर 54 सीटें जीतीं. कांग्रेस के 147 उम्मीदवारों में से 44 नेता ही विधायक बन सके. हालांकि, अब NCP और शिवसेना दो धड़ों में बंट गई हैं.

calender
21 September 2024, 07:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो