शरद भतीजा Vs अजित भतीजा: इस सीट पर 'पवार परिवार' आमने-सामने, किसकी लगेगी नैया पार?

Maharashtra Assembly elections 2024: शरद पवार जिस सीट से जीतकर महाराष्ट्र के चार बार सीएम बने, वही सीट इस बार के चुनाव में 'पवार परिवार' के लिए युद्ध का मैदान बन गई है. इस बार की लड़ाई चाचा-भीतीजे की तो है ही, लेकिन अब यह शरद भतीजा Vs अजित भतीजा भी बन गई है. 

Maharashtra Assembly elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने हैं, जैसै-जैसे वोटिंग की घड़ी नजदीक आ रही है, चुनावी गरमाहट बढ़ती जा रही है. इस बार के चुनाव में शरद भतीजा Vs अजित भतीजा की लड़ाई सबसे दिलचस्प बन गई है. जिस सीट से जीतकर शरद पवार महाराष्ट्र के चार बार सीएम बने थे, उसी सीट पर अब परिवार आमने-सामने है. 

हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र की बारामती सीट की, इसी सीट पर साल 1967 में कांग्रेस के सिंबल पर 27 साल की उम्र में शरद पवार चुनाव जीते थे. इसके बाद यहीं से चुनाव जीतकर शरद पवार मुख्यमंत्री भी बने. महाराष्ट्र विधानसभा की बारामती सीट पुणे जिले में मौजूद है. 


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में शरद परिवार के दो लोगों की इस बार लड़ाई है. एक तरफ शरद परिवार के भतीजे खुद अजित पवार चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अजित पवार के ही भतीजे योगेंद्र पवार मैदान मे हैं. 

अजित पवार के सामने उनके ही भतीजे

दरअसल, बारामती सीट पर एनसीपी अजित पवार की तरफ से खुद अजित पवार मैदान में हैं. दूसरी तरफ एनसीपी शरद पवार की तरफ से अजित के ही भतीजे योगेंद्र पवार चुनावी मैदान में हैं. इसी सीट पर साल 1967 के चुनाव में शरद पवार ने पहली बार जीत दर्ज की थी. इसके बाद महज 38 साल की उम्र में महाराष्ट्र के सीएम बने.

बारामती सीट पवार परिवार के लिए क्यों खास? 

शरद पवार एक-दो नहीं बल्कि चार बार महाराष्ट्र के सीएम बने. उस समय शरद पवार को महाराष्ट्र के जाने-माने राजनेता यशवंतराव चव्हाण का शिष्य माना जाता था. साल 1967 में 27 वर्ष की छोटी उम्र में पवार को कांग्रेस पार्टी ने बारामती सीट से खड़ा किया था. पवार ने बारामती सीट पर पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के बीएस काकड़े को करीब 16 हजार मतों से हरा दिया था. 

calender
17 November 2024, 09:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो