Maharashtra Assembly elections: महाराष्ट्र के चुनावी मैदान से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बीजेपी की स्टार नेता नवनीत राणा के साथ बदसलूकी हुई है. भाषण खत्म होने के बाद उनको गालियां दी गई और हमले करने की कोशिश की गई. इस दौरान अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए गए.
दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती जिले में पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा के साथ निचल स्तर की हरकत की गई है. रैली के दौरान हुए हंगामे के बाद नवनीत राणा ने खुद हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. बताया जा रहा है कि नवनीत राणा की खल्लार गांव में रैली थी. यह हमला तब हुआ जब वे अपने विधायक पति रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के कैंडिडेट रमेश बुंदिले के लिए प्रचार कर रही थी.
नवनीत राणा हंगामे का खुलासा करते हुए कहा कि जब वो मंच पर भाषण दे रही थी, इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें गंदे इशारे किए. इसके साथ ही अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए. भाषण खत्म होने के बाद उनपर कुर्सियां फेंकी गई और गालियां दी गई, जिसके बाद वहां पर हंगामा मच गया. फिलहाल, उनके सुरक्षा गार्ड उन्हें कार तक सुरक्षित ले जाने में सफल हो गए.
नवनीत राणा ने अब इस मामले में 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अब चेतावनी दी है कि पुलिस ने यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो हिंदू संगठन प्रदर्शन करेंगे. पुलिस ने मामला दर्ज करके इसपर जांच शुरू कर दी है. साथ ही जनता से अफवाओं पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
दरअसल, पिछले महीने ही पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक लेटर भेजकर धमकी दी गई थी और 10 करोड़ की मांग की गई थी. पुलिस इस मामले में शिकायत दर्ज करके जांच शुरू की थी. उस दौरान स्पीड पोस्ट के जरिए किसी आमिर नाम के शख्स ने भेजा था और पैसे की डिमांड की थी. First Updated : Sunday, 17 November 2024