Maharashtra: CM एकनाथ शिंदे ने गुरु पूर्णिमा पर बाल ठाकरे को दी श्रद्धांजलि, बोले-जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि अजित पवार विकास का साथ दे रहे हैं. हम महाराष्ट्र में विकास के एजेंडे को आगे लेकर जाएंगे और जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने बागी विधायकों और नेताओं पर कार्रवाई की. सोमवार को गुरू पूर्णिमा के मौके पर शरद पवार अपने राजनीतिक गुरु और पूर्व सीएम यशवंत राव चव्हाण को सतारा के कराड में श्रद्धांजलि दी तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी शिवाजी पार्क में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया, "अजित पवार ने कहा है कि वे विकास का साथ दे रहे हैं और मोदी जी के नेतृत्व में विकास हो रहा है। हम इस विकास के एजेंडे को आगे लेकर जाएंगे. बहुत जल्द राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार होगा."
प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाला
एनसीपी के राष्ट्रीय प्रमुख शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया है. शरद पवार ने कहा, "मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं."
इस पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हमारी उनको (शरद पवार) हाथ जोड़कर विनती है कि पार्टी के बहुसंख्यक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छा का वे आदर करें. उनका आशीर्वाद हम पर और पार्टी पर हमेशा बना रहे."
तीन महीने में पिक्चर बदल दूंगा-शरद पवार
एनसीपी में बगावत के बाद शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वे तीन महीने में पिक्चर बदलकर रख देंगे और जब सही समय आएगा तब सभी मेरे साथ होंगे. शरद पवार ने कहा, "धर्म के आधार पर दरार पैदा की जा रही है. बीजेपी को उसकी सही जगह दिखाएंगे. लोकतंत्र को बचाने की कोशिश होनी चाहिए. बीजेपी के सामने हमारे कुछ साथी कमजोर हो गए. जातिवाद की राजनीति महाराष्ट्र में नहीं चलेगी. महाराष्ट्र को मजबूत किए बिना नहीं रहेंगे. लोकतंत्र पर भरोसा करने वाले लोगों को ये झटका दिया गया है."